Alok Verma, Jaunpur Bueauro,
गौ सेवक पारस नाथ तिवारी का निधन
शोक की लहर
जौनपुर। कृषि विभाग के पूर्व अधिकारी व गो सेवक पारसनाथ तिवारी 85 वर्ष का रविवार को निधन हो गया । श्री तिवारी के निधन से शोक की लहर दौड़ पड़ी , उनका अंतिम संस्कार देर रात्रि वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके छोटे पुत्र अखिलेश तिवारी ने दी। वे अपना भरा पूरा परिवार छोड़ गए है।
नगर के हुसेनाबाद पक्का पोखरा के निवासी पारसनाथ तिवारी कृषि विभाग से अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुए थे। श्री तिवारी बचपन से गो सेवा करते थे , वे सरकारी सेवा के साथ आधा दर्जन से अधिक गाय पालकर निः स्वार्थ भाव से सेवा करते रहे है । आज भी उनके गोशाला में तीन गाय मौजूद है।
उनके दो पुत्र है , छोटे पुत्र अखिलेश तिवारी बेसिक शिक्षा विभाग में टीचर है।