Bueauro,
Himachal Pradesh…
हिमाचल प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने के लिए सीएम सुखविंदर सिंह ‘सुक्खू’ की पहल !
हिमाचल प्रदेश के आर्थिक संकट के बीच CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 2 महीने तक सैलरी नहीं लेने का फ़ैसला किया.
हिमाचल प्रदेश CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, “कैबिनेट में चर्चा के बाद कैबिनेट के सभी सदस्यों ने तय किया कि जब तक आने वाले समय में प्रदेश में सुधार नजर नहीं आता, अगले 2 महीने तक न वेतन लेंगे, न TA लेंगे, न DA लेंगे. मैंने सभी विधायकों से भी ऐसा ही अनुरोध किया है.”
बताया गया है कि “OPS बहाल करने के कारण राज्य की उधार लेने की क्षमता में लगभग 2000 करोड़ की कमी आई है.”…