सीमा द्विवेदी ने क्षेत्र वासियों को भय मुक्त कराया अब सबका नक्शा पास होगा

Alok Verma, Jaunpur Bueauro,

सीमा द्विवेदी ने क्षेत्र वासियों को भय मुक्त कराया
अब सबका नक्शा पास होगा
मुख्यमंत्री से मिलकर दूर कराई समस्या

जौनपुर। जेसिज चौराहा, वाजिदपुर तिराहा और चांदमारी वासियों के लिए एक गुड न्यूज है। अब इस इलाके में अवैध शो रूम, शॉपिंग काम्पलेक्स , होटल और आवासीय मकान मालिकों के घरों पर बाबा बुलडोजर चलने का खतरा लगभग समाप्त हो गया है। हजारों लोगों को कानूनी डण्डा के भय को खत्म किया है राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने। सीमा द्विवेदी ने 20 दिन पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर इस इलाके की जमीनी हकीकत से रू-ब-रू करायी। जिसे मुख्यमंत्री ने गम्भीरता से लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा घोषत किया गया ग्रीन एरिया का नवइयत बदलने का आदेश दिया साथ इन भवनों का नक्शा भी पास करने का फरमान जारी किया है। यह खबर मिलते ही इस इलाके की जनता खुशी से झूम उठी है।
मालूम हो कि जेसिज चौराहे से वाजिदपुर तिराहा होते हुए चांदीमारी तक मास्टर प्लान विभाग में े झील एरिया दर्ज है जबकि राजस्व अभिलेखों में जमीनों के मालिका नाम है। जमीन मालिक एक-एक करके अपनी जमीनों को बेच रहे है। जमीनों के खरीद्दार उस पर शॉपिंग काम्पलेक्स, होटल, अस्पताल व मकान बनवा रहे है लेकिन मास्टर प्लान किसी का नक्शा पास नही किया है। जिसके कारण आये दिन कानूनी नोटिसें भवन स्वामियों दी जाती है। कई लोगों को उनके आलीशान इमारतों को ध्वस्त करने का आदेश भी दिया जा चुका है। करीब तीन दशक से यह दंश झेल रहे सैकड़ों लोगों के दर्द को राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सामने े रखी। राज्यभा सांसद ने शिराज ए हिन्द डॉट को दूरभाष पर वार्ता करते हुए बतायी कि मैं करीब 20 दिन पूर्व मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करके इन सैकड़ों लोगों के निवेदन को उनके सामने रखी तथा जमीन के बारे पूरी जानकारी दी। उन्होने इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए सम्बधित विभाग को जमीन की नवइयत बदलकर सभी का नक्शा पास करने का आदेश दिया है। जल्द ही कानूनी प्रक्रिया पूरी करके सभी का नक्शा पास करने का काम शुरू हो जायेगा।

उधर यह गुड न्यूज मिलने के बाद प्रभावित जनता में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। इन लोगों ने ऐलान किया है कि जल्द ही सांसद सीमा द्विवेदी का जोरदार स्वागत सम्मान समारोह आयोेेजित करके उन्हे सम्मानित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *