ब्यूरो,
विश्वविद्यालयों पर टैक्स की समीक्षा होः गवर्नर
■ Lucknow…
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नगर विकास विभाग से कहा है कि राज्य ‘विश्वविद्यालयों पर कर निर्धारण से जुड़े विभिन्न राज्यों के नियमों का वह अध्ययन करे. विश्वविद्यालयों पर लगाए करों की समीक्षा की जाए और मानक के अनुसार ही टैक्स तय हों.
उन्होंने नगर विकास विभाग और विवि के अधिकारियों के बीच सामंजस्य के लिए एक सेल भी गठित करने को कहा है जो टैक्स का युक्तिसंगत आकलन कर सके.
राज्यपाल ने शुक्रवार को नगर विकास विभाग के कामकाज की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि जलकर, सीवरकर, गृहकर आदि से जुड़े नियमों को अपडेट और व्यावहारिक बनाएं. उन्होंने कहा कि नगर विकास विभाग नवनिर्मित विश्वविद्यालयों को सहूलियत देने के बारे में सोचें. चुनाव कार्य व दूसरी सरकारी काम के लिए विवि के भवन व परिसर का इस्तेमाल किया जाता है तो मरम्मत के बाद ही परिसर विवि को सौंपा जाए.
बैठक में नगर विकास मंत्री एके शर्मा व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे…