अनियंत्रित वाहन से बच्ची की हुई मौत
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत रमदेइया गांव निवासी कृष्णा यादव की पुत्री सिंपल यादव 13 वर्ष पड़ोसी के टंकी पर वह नहाने गई थी कि रास्ते में महावीर यादव 60 अपनी गाड़ी धुलने के लिए टंकी पर जा रहे थे। टंकी पर पहुंचते ही उनका पैर ब्रेक लगाने के स्थान पर एक्सीलेटर पर पहुंच गया जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ जाने से गाडी टंकी पर जाकर टकरा गई। नहा रही लड़की को वाहन ने अपने चपेट में ले लिया। तत्पश्चात लड़की की मृत्यु हो गई। परिजनों कि सुचना पर मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए लाश को अपने कब्जे में लिया। थानाध्यक्ष सुजानगंज के मुताबिक लड़की के पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।