शहीद कभी नही मरता वह अमर हो जाता है: जगदीश राय

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

शहीद कभी नही मरता वह अमर हो जाता है: जगदीश राय

जफराबाद।देश के लिए जान देने वाला कभी नही मरता है।वह शहीद बनकर अमर हो जाता है।यह बातें सोमवार को सिरकोनी विकास खण्ड क्षेत्र के इजरी गांव शहीद जिलाजीत यादव के शहादत दिवस पर बोलते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री व वर्तमान जफराबाद विधायक जगदीश राय ने कही।
उन्होंने कहा कि 12 अगस्त के दिन आजादी के लड़ाई के बाद एक जांबाज युवक के शहादत का दिन बन गया।इस मौके पर श्री राय ने कहा कि शहीद के लिए जो हम लोगो ने किया वो तो हुआ है। शहीदों के लिए अभी और कुछ होना चाहिए।पूर्व सांसद व केराकत विधायक तूफानी सरोज ने कहा कि हमे शहीद परिवार के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए।शहीद ही हमे और हमारे देश के युवावों के प्रेरणा स्रोत हैं।कार्यक्रम को सपा के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य,पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव,डॉ अवधनाथ पाल,रत्नाकर चौबे,अशोक यादव आदि ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम के शुरुआत में शहीद की पत्नी पूनम यादव,पुत्र जीवांश यादव,माँ उर्मिला यादव ने जब जिलाजीत के मूर्ति पर माल्यर्पण किया तब पूरा माहौल भावुकता से भर गया।अन्य अतिथियों व गणमान्य लोगों ने शहीद के मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।सेना के रिटायर्ड जवानों की टीम ने भी आकर जिलाजीत यादव के मूर्ति पर विशेष परेड कर नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नंदलाल यादव तथा संचालन राजेंद्र यादव टाइगर ने किया।इस मौके पर सरस्वती निकेतन इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने एक रैली निकालकर शहीद को श्रद्धांजलि दिया।

इस मौके पर अमरबहादुर यादव,अशोक यादव,पोल्हन मौर्य,सहित क्षेत्र के काफी लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *