Alok Verma, Jaunpur Beauro,
डीएम—सीडीओ ने तिरंगा मार्च को किया रवाना
जौनपुर। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव एवं ‘हर घर तिरंगा अभियान‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत 13 से 15 अगस्त के सफल कियान्वयन हेतु उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा जिला मिशन प्रबन्धन इकाई (डीएमएमयूएनआरएलएम) के नेतृत्व में तिरंगा मार्च का आयोजन हुआ।
महिलाओं की इस तिरंगा मार्च को जिलाधिकारी रविन्द्र मांदड़ एवं मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जहां जिलाधिकारी ने बताया कि ‘हर घर तिरंगा अभियान‘ कार्यक्रम 13 से 15 अगस्त के सफल कियान्वयन हेतु इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम जनपद में आयोजित किये जा रहे हैं जिससे लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत हो सकें। साथ ही यह भी बताया कि झण्डा निर्माण हेतु जनपद को आवंटित लक्ष्य 606771 को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित/निर्मित कर ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की लगभग 250-300 महिलाओं एवं नगर पालिका जौनपुर से लगभग 40-50 सफाई कर्मी ने प्रतिभाग किया। तिरंगा मार्च का कलेक्ट्रेट से विकास भवन होते हुए अम्बेडकर तिराहा होते हुए वापस विकास भवन में समापन हुआ। कार्यक्रम में उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से उपायुक्त स्वतः रोजगार ओम प्रकाश यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, जिला मिशन प्रबन्धक गुलाब चन्द सरोज, राजीव कौशल, शोभी गौर, नगर पालिका जौनपुर से अधिशासी अधिकारी पवन कुमार, सफाई इन्सपेक्टर हरिशचन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे।