उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार सुबह लखनऊ स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सिविल अस्पताल में निरीक्षण के दौरान नदारद मिले डॉक्टरों पर नाराजगी जताई। सीएम ने अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी को निर्देश दिए कि डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल में नियत समय पर पहुंचे। ताकि ओपीडी और इमरजेंसी में मरीजों को सुचारू रूप से इलाज मिल सके। अस्पताल में साफ सफाई नियमित कराई जाए।