Beauro,
वक़्फ़ विधेयक 2024 को मोदी सरकार संसद की संयुक्त समिति को भेजने के लिए राज़ी
वक़्फ़ विधेयक 2024 को मोदी सरकार संसद की संयुक्त समिति को भेजने के लिए राज़ी हो गई है.
एक सांसद ने कहा कि पूर्ण बहुमत और गठबंधन की सरकार में यही अंतर होता है.
शायद टीडीपी और जेडीयू का दबाव रहा होगा. पूर्ण बहुमत वाली बीजेपी की सरकार होती तो कभी भी यह बिल संयुक्त समिति को नहीं भेजा जाता…