Alok Verma, Jaunpur Beauro,
डीएम जौनपुर ने मंत्री गिरीश यादव के साथ निरीक्षण किया
जौनपुर। जिलाधिकारी ने बताया कि माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण जी के साथ नमामि गंगे के द्वारा कराये जा रहे हनुमान घाट और बजरंग घाट के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया।
सौंदर्यीकरण कार्य के अंतर्गत सद्भावना पुल से हनुमान घाट तक सड़क और नाली बनाया जायेगा तथा घाट के किनारे हरे पौधे लगाए जायेंगे। इसके साथ ही हनुमान घाट पर जमीन चिन्हित कर चेंजिंग रूम तथा शौचालय भी बनाया जायेगा।
डीएम ने कहा कि जनपद वासियों से अपील है कि जनपद को स्वच्छ रखने में सभी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है, इसलिए कूड़े को उचित स्थान पर रखें और जनपद को स्वच्छ रखने में सहयोग करें।
गोमती नदी के तट पर सुंदर स्थल विकसित किया जा रहा है, जहां पर महिलाए, बच्चे, बूढ़े सभी सुबह शाम टहल सकते हैं।