स्थाई लोक अदालत की सदस्य बनीं रजनी सिंह

Alok Verma, Jaunpur Beauro,

स्थाई लोक अदालत की सदस्य बनीं रजनी सिंह

जौनपुर। नगर के मुरादगंज निवासी रजनी सिंह के स्थाई लोक अदालत का सदस्य बनाये जाने पर परिजनों में खुशी है ।
इसके पूर्व रजनी सिंह 2002 से 2020 तक मानव संसाधन विकास मंत्रालय , महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय से जुड़कर कई सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में काम कर चुकी हैं। कठिन चयन प्रक्रिया के पश्चात
जनपद जौनपुर की स्थाई लोक अदालत में सदस्य पद पर चयन हुआ है । श्रीमती सिंह को पूर्व में किये गये सामाजिक कार्यों एवं अनुभव के साथ ही साक्षात्कार में बेहतर प्रदर्शन के पश्चात यह मुकाम हासिल हो सका ।

रजनी सिंह ने कहा कि मुझे जो दायित्व मिला है,उसका पूरी निष्ठा, ईमानदारी से पालन करुंगी। अपनी सफलता का श्रेय पति राकेश सिंह सहित परिजनों को दिया है । श्रीमती सिंह की सफलता पर उनके आवास पर परिजनों एवं शुभचिंतकों द्वारा बधाई देने सिलसिला जारी है ।
इस मौके पर प्रीति गुप्ता, डा. कविता राय, एकता सिंह,ममता श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *