आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
हिंदुस्तान में पहली बार होगा उत्तराखंड में भगवान चित्रगुप्त कथा का आयोजन
देहरादून : हिंदुस्तान में पहली बार भगवान चित्रगुप्त कथा का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन देव नगरी ऋषिकेश में किया जाएगा । यह कथा ऋषिकेश स्थित कबीर चौरा आश्रम में आगामी 15 सितंबर को किया जाएगा । इस कथा का आयोजन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा किया जा रहा है जिसने कायस्थ समाज के सभी संगठन प्रतिभाग करेंगे ।इस विषय में देहरादून में वृंदावन से पधारे श्री चित्रगुप्त पीठ महामण्डलेश्वर श्री सच्चिदानंद पशुपति ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त जी यात्रा आगामी 08 अगस्त से शुरू हो रही है जी की 14 सितंबर को ऋषिकेश पहुँचेगी । यात्रा विराम के साथ ही 15 सितंबर को भगवान चित्रगुप्त जी का कथा का आयोजन होगा । इस विषय में महासभा के उपाध्यक्ष व प्रवक्ता रवि सरन ने बताया कि जैसे भागवत कथा व अन्य भगवान के कथा किए जाते है उसी तरह से हिंदुस्तान में पहली बार कायस्थों के आराध्य भगवान श्री चित्रगुप्त जी पर कथा का आयोजन किया जा रहा है यह दो दिवसीय कार्यक्रम होगा जिसने पूरे देश से लोग सिरकत करेंगे ।कार्यक्रम के विषय में बताते हुए महासभा की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष अनिता सक्सेना ने सभी समाज के लोगो से अनुरोध किया कि इस पावन अवसर पर आप ऋषिकेश ज़रूर पधारें और भगवान चित्रगुप्त जी की कथा से ज्ञान प्राप्त करे उन्होंने बाहर से आने वालों से अनुरोध किया कि वह समय से अवगत करादें जिससे उनकी उचित व्यवस्था की जा सके ।इस अवसर पर संजय श्रीवास्तव , विवेक श्रीवास्तव , हितेंद्र सक्सेना , गगन श्रीवास्तव , डी के निगम सहित कई लोग मौजूद रहें ।