आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
जौनपुर शहर की बिजली पानी की व्यवस्था ध्वस्त, अधिकारी सो रहे हैं कुंभकर्ण की नींद
जौनपुर। पिछले दिनों से जौनपुर शहर की बिजली पानी की व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। आए दिन के फाल्ट से जनता परेशान है लेकिन अधिकारियों को कोई असर नहीं है। नगर में पेयजल की व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। नगर पालिका के ट्यूबवेल भी सुचारु रुप से कार्य नहीं कर रहे हैं जिससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बिजली पानी के फाल्ट पर बिजली कर्मी,लाइनमैन रात 2 बजे तक सड़कों पर काम कर रहे हैं और जनता उनके साथ खड़ी है लेकिन कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच पा रहा है।
प्रशासन का माननीय योगी जी की सरकार में यह रुख चर्चा का विषय बना हुआ है।