Alok Verma Jaunpur Bueauroo,
मनमानी की वजह से 500घरों में 24 घंटे से बिजली गुल
प्रशासन ने भी हाथ खड़ा किया
जौनपुर। नगर के अहमद खा मंडी क्षेत्र में बिजली का तार टूट कर गिर गया जब बिजली कर्मी तार जोड़ने पहुंचे तो कॉलोनी के कुछ लोगों ने तार जोड़ने का विरोध किया। उनका कहना है कि तार को अंडरग्राउंड जोड़ा जाय। पुलिस के आने पर भी तार जोड़ा नहीं गया। बिजली विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। प्रशासन ने भी हाथ खड़ा कर दिया है। कॉलोनी के 500 घर बिना पानी बिजली के बेहाल है।