.Bueauro,
कल से 2 अगस्त तक चलेगा यूपी विधानसभा का सत्र
विधानसभा सत्र में कई अध्यादेश और अधिसूचनाओं को सदन के पटल पर रखा जाएगा । 30, 31 जुलाई और 1, 2 अगस्त को होंगे विधाई कार्य । सत्र में 5 विधेयक प्रस्तुत किया जायेगा।
*यूपी सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण अध्यादेश 2024 सदन में होगा पेश । उत्तर प्रदेश आपराधिक विधि संशोधन अध्यादेश 2024 सदन में होगा पेश । यूपी राज्य राजधानी क्षेत्र व अन्य क्षेत्र विकास परिषद अध्यादेश 2024 सदन में होगा पेश। यूपी नजूल संपत्ति अध्यादेश 2024 सदन में होगा पेश । यूपी विधियां संशोधन अध्यादेश सदन में होगा पेश ।*
30 जुलाई को यूपी सरकार 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट करेगी पेश । 2025 के प्रयागराज में होने वाले कुंभ, पर्यटन स्थलों के विकास बसों की खरीद के लिए जारी होगी धनराशि।