Alok Verma, Jaunpur Beauro,
ट्रक से दबकर मोपेड सवार की मृत्यु
नौपेड़वा(जौनपुर) बक्शा गांव के पास गुरुवार दोपहर अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर 57 वर्षीय मोपेड चालक की मौत हो गयी। पुलिस ने मौके पर पहुँच शव तथा ट्रक को कब्जे में लेते हुए थाने ले गयी। बक्शा थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव निवासी जयराम यादव धान के खेत में डालने के रीजेंट लेने मोपेड से नौपेड़वा बाजार जा रहें थें। जयराम जैसे ही बक्शा बाजार के सामने राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर पहुँचे ही थे तभी लखनऊ की तरफ जा रही अनियंत्रित ट्रक ने मोपेड चालक को बुरी तरह कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।