डिजिटल हाजिरी के खिलाफ शिक्षक लामबंद, शिक्षकों का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं: अरविंद शुक्ला

Alok Verma, Jaunpur Beauro,

शिक्षकों का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं: अरविंद शुक्ला
डिजिटल हाजिरी के खिलाफ शिक्षक लामबंद

महानिदेशक के फरमान का पुरजोर विरोध,

बीएसए को सौंपा ज्ञापन 23 जुलाई को होगा धरना प्रदर्शन

शिक्षकों की मानी जाए मांग फिर हो डिजिटाइजेशन

जौनपुर: डिजिटल हाजिरी लिए जाने के फरमान के विरोध में परिषदीय स्कूलों के शिक्षक लामबंद हो गए हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सोमवार को विद्यालय के समय के बाद टाउन हाल के मैदान में बड़ी संख्या में शिक्षकों की जुटान हुई। शिक्षक नेताओं ने महानिदेशक के फरमान और विभागीय अधिकारियों की जोर जबर्दस्ती के विरोध में जमकर भड़ास निकाली। संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने शिक्षकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अपनी जायज मांगों को लेकर बिना झुके बिना रुके हम आरपार की लड़ाई को तैयार हैं। शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन योजना, विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों की तरह हमारी लीव मैन्युअल, साल में 31 उपार्जित अवकाश, हाफ सीएल की व्यवस्था, द्वितीय शनिवार को अवकाश आदि सुनिश्चित करके ही डिजिटाइजेशन लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई और शिक्षकों का उत्पीड़न हुआ तो शिक्षक समुदाय आगामी 23 जुलाई को बीएसए कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन को बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि दुर्गम इलाकों में विपरीत परिस्थितियों में सेवा दे रहे शिक्षकों के हितों की अनदेखी किया जाना नितांत दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके बाद शिक्षक नेताओं ने डिजिटल हाजिरी को लेकर शिक्षकों की असहमति जताते हुए बीएसए को चार सूत्रीय मांगपत्र का ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर लाल साहब यादव, वीरेंद्र प्रताप सिंह, रामदुलार यादव ,राजेश सिंह मुन्ना , संजय यादव, आलोक सिंह,लक्ष्मीकांत सिंह,मनोज यादव,शिवेंद्र रानू, अनिल दीप चौधरी, हेमंत सिंह,विक्रम प्रकाश, रणंजय सिंह ,राकेश पांडे, संजय सिंह, बृजेश नारायण सिंह ,उषा सिंह, छाया सिंह ,मालविका सिंह,अरुण यादव, अरुण सिंह ,चंद्र बहादुर सिंह, राम प्रसाद यादव ,प्रमोद दुबे, लाल साहब ,सुधीर सिंह, अनिल पांडे, राजेश सिंह, अरविंद यादव, देशबंधु यादव ,धीरेंद्र यादव ,विष्णु ,संतोष सिंह, संतोष सिंह, अखिलेश दुबे ,पवन सिंह, कमलेश सिंह, इमरान, श्यामलाल मौर्य सहित सैकड़ो में शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *