Alok Verma, Jaunpur Beauro,
पूर्व मंत्री मुकेश साहनी के पिता की निर्मम हत्या पर कार्यकर्ताओं ने किया शोक
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा बरैछावीर विधानसभा केराकत में एडवोकेट इन्द्रजीत निषाद जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बैठक करके पूर्व मंत्री एवं वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी जी की पिता जीतन सहनी की निर्मम हत्या को लेकर सभी कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदना प्रकट किया। वहीं बैठक में चेतावनी देते हुए बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हत्या का गम्भीर आरोप लगाते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी कर फांसी दिलाने की मांग किया। 24 घण्टे के अन्दर यदि मुल्जिम गिरफ्तारी नहीं हुई तो जौनपुर में सभी कार्यकर्तागण एकत्रित होकर जन आंदोलन करेंगे और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस अवसर पर विवेक निषाद, रोहित निषाद, श्रीप्रकाश निषाद, नन्दलाल निषाद, शैलेश निषाद, अतुल निषाद, संजय निषाद, विक्रमादित्य बिन्द, विजय निषाद एडवोकेट, रामवतार निषाद, सुरेश निषाद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।