महाराष्ट्र MLC चुनाव: NDA के सभी 9 प्रत्याशी जीते कांग्रेस का 1 उम्मीदवार विजयी, महाविकास अघाड़ी के विधायकों की क्रॉस वोटिंग से एक कैंडिडेट हारा…

Beauro,

महाराष्ट्र MLC चुनाव:
NDA के सभी 9 प्रत्याशी जीते कांग्रेस का 1 उम्मीदवार विजयी, महाविकास अघाड़ी के विधायकों की क्रॉस वोटिंग से एक कैंडिडेट हारा…

 

Update…

महाराष्ट्र MLC चुनाव:
NDA के सभी 9 प्रत्याशी जीते कांग्रेस का 1 उम्मीदवार विजयी, महाविकास अघाड़ी के विधायकों की क्रॉस वोटिंग से एक कैंडिडेट हारा…

महाराष्ट्र में विधान परिषद (MLC) के चुनाव में NDA को जबर्दस्त जीत मिली है कुल 11 सीटों में से 9 सीटें भाजपा, शिंदे और अजित पवार की पार्टी के खाते में गई हैं. इनके सभी 9 उम्मीदवार चुनाव जीत गए हैं.
I.N.D.I.A गठबंधन के 2 प्रत्याशियों को जीत मिली. एक कैंडिडेट क्रॉस वोटिंग की वजह से चुनाव हार गया.
ऐसा बताया जा रहा है कि महाविकास अघाड़ी के 7 से 8 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की. विधान परिषद चुनाव में जीत के लिए एक कैंडिडेट को 23 विधायकों के वोट चाहिए थे. इनमें भाजपा के 103, शिवसेना (शिंदे गुट) के 38, NCP (अजित गुट) के 42, कांग्रेस के 37, शिवसेना (यूबीटी) के 15 और NCP (शरद पवार) के 10 विधायक हैं..
राज्यसभा की तरह विधान परिषद भी उच्च सदन है, भारतीय संविधान की धारा 169 में ये प्रावधान है कि राज्य विधान परिषद को स्थापित या खत्म कर सकते हैं. अभी कुल 6 राज्यों में विधान परिषद है इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश शामिल हैं.
राज्यसभा की तरह ही विधान परिषद भी एक परमानेंट सदन है. इसे बीच में डिसॉल्व नहीं किया जा सकता है. इसके लिए भी हर दो साल में चुनाव होते हैं. इन चुनावों में आम नागरिक हिस्सा नहीं ले सकते हैं. विधान परिषद के एक तिहाई सदस्य हर दो साल में रिटायर्ड हो जाते हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *