ब्यूरो,
सुबह से हो रही भारी बारिश के चलते पहाड़ी रास्तों पर हो रही लैंडस्लाइड की चपेट में आ कर मदन-अश्रित हाईवे पर दो बसें त्रिशूली नदी में बह गईं. 63 यात्री लापता
नेपाल में 12 जुलाई की सुबह से हो रही भारी बारिश के चलते पहाड़ी रास्तों पर हो रही लैंडस्लाइड की चपेट में आ कर मदन-अश्रित हाईवे पर दो बसें त्रिशूली नदी में बह गईं.जिस में सवार 63 यात्री लापता बताये जा रहे हैं.
मौक़े पर रिस्कयु आपरेशन के लिये पहुंचे प्रशासनिक अफ़सरों का कहना है के भारी बारिश की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा आ रही है.