Buearu,
प्रयागराज: बरेली जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन ओम प्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बबलू श्रीवास्तव को स्पेशल जज गैंगस्टर एक्ट से मिली बड़ी राहत।
बबलू श्रीवास्तव को कोर्ट ने किया बरी साथ ही उसके भांजे संकल्प श्रीवास्तव को दोषमुक्त करार दिया।
बाकी अन्य आरोपियों को अपहरण कांड में दोषी करार दिया गया है।
दोषियों की सजा पर 3 बजे होगी बहस, 4 बजे कोर्ट सुनाएगा फैसला।