उत्‍तर प्रदेश सरकार ने 10 आईपीएस के किए तबादले एडीजी प्रशांत कुमार प्रदेश के नए एडीजी कानून-व्यवस्था

उत्‍तर प्रदेश सरकार ने दस आईपीएस के मंगलवार को तबादले कर दिए हैं। एडीजी कानून-व्यवस्था पीवी रामाशास्त्री का एडीजी सतर्कता अधिष्ठान के पद पर तबादला कर दिया गया है। वह प्रभारी के रूप में कार्यभार संभालेंगे। उनके स्थान पर मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार को प्रदेश का नया एडीजी कानून-व्यवस्था बनाया गया है।

Prashant Kumar ADDG Law AndOrder In UP

इसके अलावा  एडीजी वूमेन पावर लाइन अंजू गुप्ता को एडीजी पीटीएस मेरठ, लक्ष्मी सिंह को आईजी पीटीएस मेरठ से आईजी लखनऊ रेंज, दिपेश जुनेजा को एडीजी सुरक्षा से एडीजी कार्मिक डीजीपी मुख्यालय, एलवी एंटोनी देव कुमार को एडीजी कार्मिक मुख्यालय लखनऊ से एडीजी सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ, प्रतीक्षारत एडीजी नीरा रावत को एडीजी वूमेन पावर लाइन बनाया गया है। एडीजी जोन मेरठ के पद पर राजीव सब्बरवाल को तैनात किया गया है। वह कई वर्षों तक आईजी एटीएस के पद पर रह चुके हैं। इसके अलावा एडीजी पीएसी बिनोद कुमार सिंह को एडीजी सुरक्षा मुख्यालय के पद पर तैनात किया गया है। वहीं आईजी रेंज लखनऊ एसके भगत को गृह विभाग में सचिव बनाया गया है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *