हॉस्टल में छात्रा ने फांसी लगाकर दे दी जान

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

हॉस्टल में छात्रा ने फांसी लगाकर दे दी जान

जफराबाद।जलालपुर क्षेत्र के गयासपुर गांव में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय के हॉस्टल में कक्षा नौ की एक 13 वर्षीय छात्रा ने पंखे से फाँसी लगाकर अपनी जान दे दिया।
ऊक्त क्षेत्र के बिशुनपुर मझवारा गांव में छात्रा रूबी निषाद पुत्री दिनेश निषाद का ननिहाल है।रूबी बदलापुर क्षेत्र के जगदीशपुर बहरीपुर बटाऊबीर निवासी दिनेश निषाद की पुत्री थी।वर्ष 2012 में जब रूबी का जन्म हुआ उसी के कुछ दिन बाद उसकी माँ सीमा को पति ने गला दबाकर मार डाला था।जिसमे उसे 10 वर्ष की सजा हुई थी।उसी समय से रूबी के नाना प्यारेलाल ने रूबी निषाद को अपने पास ही रख कर उसका पालन पोषण किया।मामा गोविंद निषाद ने इस वर्ष अप्रैल में रूबी का इस विद्यालय में कक्षा नौ में एडमिशन कराया।20 मई को विद्यालय की छुट्टी होने के बाद रूबी घर गयी थी।जुलाई में स्कूल शुरू हो गया।मंगलवार की ही शाम को साढ़े चार बजे वह अपने मामा गोविंद के साथ विद्यालय आयी।एक डेढ़ घण्टे तक वह विद्यालय में मौजूद अन्य 15 छात्राओं के साथ अनमने मन से खेलती रही।उसके बाद वह हॉस्टल के एक कमरे में गयी।वहां ओर एक तख्ते पर बाल्टी रखकर अपनी ओढ़नी से पंखे के सहारे फाँसी लगा लिया।थोड़ी देर बाद उसके साथ कि लड़कियों ने उसको फाँसी से लटका देख कर बाहर मौजूद हॉस्टल इंचार्ज रीता श्रीवास्तव को बताया।वह भाग कर गयी।उन्होंने कुछ छात्राओं की मदद से उसे नीचे उतारा।हालांकि तब तक उसकी मौत हो गयी थी।घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष मनोज सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए।उसके बाद एस पी सिटी बृजेश कुमार,सीओ केराकत प्रतिमा वर्मा,सीडीओ साई सीलम तेजा, समाज कल्याण अधिकारी नीरज कुमार, बीडीओ सिरकोनी रेनू चौधरी व फॉरेंसिक टीम भी पहुंच कर जांच पड़ताल में लगी रही।घटना से वहां पर मौजूद छात्राओं में दहशत का माहौल बन गया।

माहौल को देखते हुए सीडीओ ने बीडीओ को रात में छात्राओं व वार्डन आदि के साथ विद्यालय में रुकने को कहा।जिससे उन्हें भय न रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *