लेखपालों की घोर लापरवाही से छात्र—छात्राओं का भविष्य अधर में

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

लेखपालों की घोर लापरवाही से छात्र—छात्राओं का भविष्य अधर में

13 डिफाल्टर लेखपालों के फोल्डर में महीनों से रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहा आय—जाति प्रमाण पत्र
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसीलदार के फोल्डर में पेंडिंग पड़ा है 710 जाति प्रमाण पत्र और 549 आय प्रमाण पत्र जिसके बाबत पूछे जाने पर तहसीलदार ने बताया कि तहसील के 13 लेखपाल हुए डिफॉल्टर तहसीलदार कार्यालय से बार-बार फोन करने के बावजूद भी रिपोर्ट नहीं दे रहे हैं। बतातें चलें कि स्थानीय तहसील में कार्यरत 13 डिफाल्टर लेखपाल अपनी आदत से मजबूर होकर छात्र—छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। लेखपाल संदीप दुबे हल्का नम्बर 383, लेखपाल शशि मौर्य हल्का नम्बर 439, लेखपाल दिलीप शुक्ला हल्का नम्बर 440 व 441, लेखपाल मोहन लाल हल्का नम्बर 442 व 426, लेखपाल प्रिंस कुमार हल्का नम्बर 437 व 438, लेखपाल संतोष कुमार हल्का नंबर 433, लेखपाल चन्द्रावती हल्का नम्बर 400, लेखपाल शालू भारती फोल्डर नम्बर 300, लेखपाल ऋतंभरा सिंह फोल्डर नम्बर 425, लेखपाल मीनू केसरवानी फोल्डर नम्बर 315, लेखपाल अतुल त्रिपाठी फोल्डर नम्बर 295, लेखपाल अशोक सरोज होल्डर नम्बर 385 व 402, लेखपाल रागिनी सिंह फोल्डर नम्बर 313, लेखपाल शेर बहादुर सरोज फोल्डर नम्बर 310 व 311, लेखपाल राम बाबू होल्डर नम्बर 345 व 323, लेखपाल उषा कुमारी फोल्डर नम्बर 348, लेखपाल राहुल पटेल फोल्डर नम्बर 386, लेखपाल आशीष पटेल फोल्डर नम्बर 395 है। उक्त सभी लेखपालों से बार-बार फोन पर निवेदन करने के बावजूद भी अपनी ड्यूटी निभाने में असमर्थ बताए जा रहे हैं। इस विषय पर वर्तमान तहसीलदार अजीत कुमार से बात की गई तो तहसीलदार ने बताया कि मैं डिफाल्टर को ठीक करने के प्रयास में लगा हूं। उत्तर प्रदेश के अन्दर भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां अपनी कानून व्यवस्था को लेकर सख्त तेवर दिखाते रहते हैं, वहीं उसी सरकार के अधिकारी एवं कर्मचारी निरंतर सरकार की छवि को धूमिल करने में लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *