आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
प्रस्तावित कार्ययोजना की स्वीकृति को लेकर डीएम ने ईओ संग की बैठक
जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र माँदड़ की अध्यक्षता में 15वें वित्त आयोग के मद में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष प्रस्तावित कार्ययोजना की स्वीकृति के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को नगर निकायों में किये गये पुराने कार्यों की भौतिक प्रगति की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। टाइड तथा अनटाइड अनुदान के प्रस्तावों के संदर्भ में जानकारी ली। पिलर निर्माण, मोबाइल टॉयलेट, कैटल कैचर, फागिंग मशीन, इंटरलॉकिंग आदि प्रस्तावित निर्माण कार्य की जानकारी लेते हुये समस्त को निर्देशित किया कि औचित्यपूर्ण तथा जनहित सम्बन्धी प्रस्तावों को प्राथमिकता दे। हर नगर पालिका एवं पंचायत में संचालित एमआरएफ केंद्र की रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। एमआरएफ केंद्र संचालित रहनी चाहिए। साथ ही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को जोगियापुर पुल व कोतवाली चौराहे पर प्राथमिकता पर हाई मास्ट लाइट लगाने के निर्देश के साथ ही वाटर सप्लाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व पंचायत सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित है।