Beauro,
उत्तराखंड की मंत्री के पति पर गंभीर आरोप.
बरेली में जमीन पर कब्जे को लेकर कल हुए गोलीकांड से जुड़ी बड़ी खबर.
उत्तराखंड की मंत्री के पति पर गंभीर आरोप.
रेखा के पति गिरधारी पप्पू पर राजीव राणा का आरोप.
बिल्डर राणा ने गिरधारी पप्पू को घटना का मास्टरमाइंड बताया.
बयान का वीडियो वायरल कर राणा ने आरोप लगाए हैं.
राणा ने विवादित प्लॉट BDA से खरीदने का किया दावा.
राणा ने कहा, गिरधारी पप्पू प्लॉट पर कब्जा चाहता है.
पूर्व में गिरधारी पप्पू ने घर पर हमला कराया था – राणा.
कल की घटना के बाद से फरार है बिल्डर राजीव राणा.
कल प्लॉट पर कब्जे को लेकर हुई थी अंधाधुंध फायरिंग.
15 नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ लिखा गया केस.
बरेली में इज्जतनगर थाना क्षेत्र में कल हुई थी फायरिंग…