Alok Verma, Jaunpur Beauro,
एक किलो 200 ग्राम गाजा के साथ बदमाश गिरफ्तार
जफराबाद।क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास स्थित पोखरे पर से एक बदमाश को एक किलो 200 ग्राम गाजा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मुखबिर से मिली सूचना पर थानाप्रभारी सुरेन्द्र नाथ सिंह एस आई साहबलाल,हरिशंकर प्रजापति आदि मौके पर पहुंच गए।वहाँ पर एक व्यक्ति दिखाई पड़ा।पुलिस ने उसे बुलाया तो वह भागने लगा।पुलिस ने उसे दौड़ाकर दबोच लिया।उसके पास एक झोले में एक किलो 200 ग्राम गाजा बरामद हुआ।बदमाश अजय निषाद उर्फ जस्टिक पुत्र मेवालाल निषाद निवासी जोगियापुर शहर कोतवाली का निवासी है।बदमाश के ऊपर जिले के आठ थाना क्षेत्रों में 15 मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस इसके तलाश में जफी दिनों से लगीं थी।