Alok Verma, Jaunpur Beauro,
गंभीर रूप से घायल मिला बियर सेल्समै
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के ग्राम अनापुर पकड़ी खुर्द गांव में स्थित बियर की दुकान का सेल्समैन संदिग्ध परिस्थितियों में गंभीर रूप से घायल दुकान के अंदर मिला। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि लाइसेंसी बियर की दुकान का सेल्समेन मृत्युंजय सिंह उम्र लगभग 42 वर्ष पुत्र लल्लन सिंह निवासी सासाराम बिहार का रहने वाला है। गुरुवार सुबह कुछ लोग जब बियर लेने गए दुकान पर तो काफी देर तक उसका दरवाजा नहीं खुला। देखते देखते बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। दुकान के बगल में एक होल से देखा गया तो वह खून से लाथपत अवस्था में अंदर पड़ा हुआ था और अंदर से ही ताला लगा हुआ था। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने दरवाजा तोड़ा गया। दरवाजा टूटने के बाद जैसे ही लोग अंदर प्रवेश किया तो सेल्समैन खून से लगभग अवस्था में अचेत पड़ा हुआ था। उसे जिला अस्पताल भेजा गया जहां उसकी हालत नाजुक देखकर चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। अब प्रश्न इस बात का उठना है कि दुकान के अंदर से ताला बंद और गंभीर रूप से पड़ा इस सेल्समैन को किसने इतनी बुरी तरह से मार कर घायल कर दिया। बियर की बिक्री का पूरा पैसा सुरक्षित वहां पड़ा हुआ था। वैसे तो मौके पर देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि बियर सेल्समैन रात्रि में शौच करने के लिए निकला होगा। उसी समय अज्ञात बदमाशों ने उसे मारा होगा और वह अपनी जान बचाने के लिए दुकान के अंदर घुसकर ताला बंद कर दिया और बाद में वह ज्यादा ब्लडिंग होने के कारण खुद बेहोश हो गया। दूसरी तरफ घायल सेल्समैन को जिला अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सक ने गंभीर चोट लगने के कारण उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है।