Alok Verma, Jaunpur Beauro,
महिला दर्शनार्थी का गिरा आभूषण, दीवान ने लौटाया
चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे दर्शन पूजन के दौरान एक महिला दर्शनार्थी का पायल मंदिर के अंदर भीड़ में गिर गया। गिरा आभूषण मंदिर में ड्यूटी पर तैनात दीवान धनई राम को मिल गया। दीवान ने गिरे आभूषण को कस्टडी में लेकर खोजबीन के लिए अलाउंस कराया तो परेशान महिला अपने पति के साथ पायल ढूढ़ती मंदिर में आयी। पूछताछ के बाद संतुष्ट होने पर दीवान धनई राम ने पायल उसे लौटा दिया। महिला और उसका पति आभूषण पाकर खुश हो गये। साथ ही दोनों ने ईमानदार दीवान को धन्यवाद दिया। उक्त महिला मडियाहूं की टेकारी गांव निवासी वीरेंद्र पटेल पत्नी थी जो दर्शन करने आयी थी।