आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
दर्जनों अवैध कब्जे मुक्त कराये गये
जौनपर। काफी दिनों से खामोश पड़ा बाबा का बुलडोजर सोमवार को फिर गरज उठा, चार तहसीलों में राजस्व कर्मियों ने दर्जनों अवैध कब्जे को मुक्त कराया।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के निर्देश के क्रम में उप जिलाधिकारीगण द्वारा आज से शुरू हो रहे अवैध अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रारम्भ किया गया।
उपजिलाधिकारी सदर पवन सिंह द्वारा नईबाजार कटघरा जौनपुर के आवेदक अरविन्द के आवेदन पत्र के क्रम में मोजा करारा देहाती तहसील सदर जनपद जौनपुर में स्थित आ०सं० 199/10.12 बंजर खाते की भूमि का सीमांकन किया गया। उपरोक्त अराजी पर प्रदीप पुत्र सूबेदार चौहान शिवशंकर पुत्र बाबूराम द्वारा स्नान घर बनाकर तथा राम्मू पुत्र बेशराज चौहान, नगीना देवी पत्नी हृदय नरायन चौहान, रविन्द्र उर्फ बच्चन पुत्र साहब लाल यादव, सदन पुत्र बाबूलाल यादव, हीरालाल पुत्र बाबूलाल यादव, मिश्रीलाल पुत्र रघुनन्दन चौहान, अमर सिंह पुत्र लालता चौहान द्वारा कास्त करके तथा रामचन्दर प्रभू शिवनाथ चौहान द्वारा घूर रखकर अवैध रुप से कब्जा किया गया था। उपरोक्त अवैध कब्जे को उपजिलाधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगरपालिका की उपास्थिति में राजस्व टीम द्वारा हटवा कर खाली कराया गया तथा उक्त आराजी को अधिशासी अधिकारी नगरपालिका, जौनपुर को सुपुर्द किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड पचास लाख है।
इसी क्रम में उप जिलाधिकारी केराकत सुनील कुमार के द्वारा ग्राम बन्तरी में आ0नं0 14 व 23 में चकमार्ग खाते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया, ग्राम गंगौली में आ0नं0 77/0.028 हे0 बंजर खाते से राजस्व टीम द्वारा अतिक्रमण हटवाया गया, ग्राम असबरनपुर में आ0नं0 528/0.069 हे0 चकमार्ग खाते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया, ग्राम मई में आ.नं. 1322 नाली खाते की भूमि पर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। ग्राम बीबनमऊ में आ0नं0 655/0.012 हे0, 663/0.086 हे0 व ग्राम आशापुर में 353/0.097 हे0 चकमार्ग खाते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया, ग्राम इटैली आ0नं0 232/0.049 हे0 नवीन परती खाते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
उप जिलाधिकारी शाहगंज शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा ग्राम जमदहा स्थित आराजी संख्या 54/0.020 हे0 चकमार्ग का सीमांकन कर निशान देही कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। ग्राम नौली मे आ0न0 596 खलिहान खाते की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवाते हुए राजस्व निरीक्षक लाल बहादुर शर्मा व लेखपाल रेशमा द्वारा अवैध अतिक्रमण हटवाया गया तथा रा0नि0-सरायमोहिद्दीनपुर द्वारा ग्राम-रामपुर में नवीन परती से, ग्राम नटौली में आराजी नंबर 347 चक मार्ग से अतिक्रमण हटवाया गया।
उपजिलाधिकारी बदलापुर एवं राजस्व टीम द्वारा तहसील बदलापुर स्थित ग्राम कुशहाँ घनश्यामपुर, बदलापुर की चकरोड संख्या 226 रकबा 0.251 हेक्टेयर कब्जे के सम्बंध में प्राप्त शिकायत पर तत्काल कार्यवाही हेतु उपजिलाधिकारी बदलापुर को निर्देशित किया। उपजिलाधिकारी बदलापुर एवं राजस्व टीम द्वारा तत्काल चकरोड़ को कब्जा मुक्त करा कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया।