बेखौफ हैं चोर केराकत पुलिस असहाय,चोरियों से लोगों में भय का माहौल

Alok Verma, Jaunpur, Beauro,

बेखौफ हैं चोर केराकत पुलिस असहाय
क्षेत्र में हो रही चोरियों से लोगों में व्याप्त है भय का माहौल

अजोरपुर में चोरों ने जेवर सहित नगदी पर हाथ किया साफ

केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत अजोरपुर गांव निवासी सीमा राय के घर बीती रात चोर घर के पीछे बने शौचालय के सहारे छत पर चढ़कर आंगन में उतर गये जिसके बाद घर के कमरे में रखे आलमारी से महंगे जेवरात समेत नगदी लेकर फरार हो गये। भुक्तभोगी ने बताया कि परिवार के साथ खाना खाकर घर के मुख्य दरवाजे में ताला लगाकर बरामदे में सो गये। सुबह जब नींद खुली और दरवाजा खोलने का प्रयास किया गया तो दरवाजा नहीं खुल रहा था जिसके बाद गांव वालों को बुलाया गया तो लोगों ने अंदर से बंद दरवाजे के सिटकनी खोली और घर के अंदर जाकर देखा तो आलमारी से सामान सब गायब थे जिसे देखकर पैरों तले से जमीन खिसक गई। आनन—फानन में आस—पास सामानों की खोजबीन की गई तो घर से कुछ दूर खेत में महंगे जेवरात के डिब्बी बिखरी मिली, मगर जेवरात गायब थे। तत्पश्चात घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस कुछ लोगों को थाने लाकर पूछताछ कर रही है। वहीं क्षेत्र में आये दिन हो रही चोरियों से क्षेत्रवासियों में भय का माहौल व्याप्त है। कुल मिलाकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हौंसला बुलन्द चोरों को केराकत पुलिस खौफ नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *