Alok Bajpai (Astrologer),
llआज का पंचांग एवं ग्रहों की स्थितिII
🕉 आपदामपहर्तारं दातारं सर्वसंपदाम्।
लोकाभिरामं श्रीरामं भूयो भूयो नमाम्यहम्॥३५॥
अर्थात-: मैं सभी लोकों में सुन्दर श्री राम को बार-बार प्रणाम करता हूँ, जो सब आपदाओं को दूर कर सुख सम्पदा देने वाले हैं।
✍️llआज का पंचांग एवं ग्रहों की स्थितिII
🕉 श्री गणेशाय नमः, जय श्री कृष्ण 🙏🙏
🙏🙏 सब सुखी व स्वस्थ रहें 🌱🌹
विक्रम संवत 2081
संवत्सर नाम -: कालयुक्त
संवत्सर राजा-: मंगल
संवत्सर मंत्री-: शनि
🌕सूर्य उत्तरायन, ऋतु-: ग्रीष्म
सूर्य उदय : प्रातः 5/27
सूर्य अस्त : सायं 7/14
📺 ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि
8/6/2024, दिन शनिवार
🌕 चंद्रमा-: मिथुन राशि में
🥳राशि स्वामी-: बुद्ध
🌱 आज का नक्षत्र-: आर्द्रा रात्रि 7/43 तक उसके बाद पुनर्वसु
💓 नक्षत्र स्वामी – : राहु/गुरु
✨️ चंद्रमा का नक्षत्र प्रवेश:
प्रात: 7/43 से आर्द्रा नक्षत्र चरण 3 में
दोपहर 1/43 से आर्द्रा नक्षत्र चरण 4 में
सायं 7/43 से पुनर्वसु नक्षत्र चरण 1 में
रात्रि 1/52 से पुनर्वसु नक्षत्र चरण 2 में
🔥 योग -: सायं 6/25 तक गन्ड उसके बाद वृद्धि
🪴 रंभा तृतीया व्रत
♻️ शुभ दिशा-: पश्चिम, दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम
♻️ दिशा शूल -: पूर्व दिशा की ओर यात्रा करने से बचें, अति आवश्यक होने पर अदरक या उड़द खाकर प्रस्थान करें
आज की ग्रह स्थिति -:
🌷सूर्य -: वृष राशि मृगशिरा नक्षत्र चरण 1 में (नक्षत्र स्वामी मंगल)
🛑मंगल -: मेष राशि अश्विनी नक्षत्र चरण 2 में (नक्षत्र स्वामी केतु)
🌱 बुद्ध -: वृष राशि रोहिणी नक्षत्र चरण 2 में (नक्षत्र स्वामी चंद्र) रात्रि 8/05 से चरण 3 में
🌕गुरु -: वृष राशि कृत्तिका नक्षत्र चरण 4 में (नक्षत्र स्वामी सूर्य)
💃 शुक्र (अस्त)-: वृष राशि मृगशिरा नक्षत्र चरण 1 में (नक्षत्र स्वामी मंगल)( पूरे माह अस्त रहेगा )
🌊 शनि -: कुंभ राशि पूर्व भाद्रपद चरण 2 में ( नक्षत्र स्वामी गुरु )
🎥 राहु-: मीन राशि रेवती नक्षत्र चरण -1 में (नक्षत्र स्वामी बुद्ध)
🛐केतु-: कन्या राशि में हस्त नक्षत्र चरण -3 (नक्षत्र स्वामी चंद्र)
🤬राहु काल -: प्रात: 8/51 से 10/35 बजे तक शुभ कार्य या नया व्यापार न करें
🌟दैनिक लग्न सारणी
प्रात: 5/53 तक वृष
8/07 तक मिथुन
10/27 तक कर्क
दोपहर 12/44 तक सिंह
3/01 तक कन्या
सायं 5/19 तक तुला
7/39 तक वृश्चिक
रात्रि 9/43 तक धनु
11/26 तक मकर
12/54 तक कुम्भ
2/17 तक मीन
प्रात: 3/53 तक मेष
आज की 12 राशियों का फलादेश
मेष राशि : रिसर्च के क्षेत्र में सफलता, पुराने दोस्तों से लाभ, बेकार की बातों से दूर रहें, जीवन साथी से तनातनी से बचें, पैर की चोट से सावधान रहें, पार्टनरशिप से बचें, नया जोखिम उठाने से बचें
वृषभ राशि-: धन प्राप्ति के योग, नये मित्र या connection बनेंगे, बातों में गूढ़ता रहेगी अथवा गुप्त रखेंगे, किसी पूर्व चली आ रही समस्या का समाधान
मिथुन राशि-: लोग आपको कंजूस समझ सकते हैं, पैसे को लेकर calculative रहेंगे, अपने मन की बातों को मन में रखेंगे, यात्रा की संभावना, आंख, नाक, कान से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, विद्या अर्जित करने से लाभ
कर्क राशि-: खर्च बढ़ेगा, यात्रा में तकलीफ न हो इसका पहले ही से प्रबंध कर लें, व्यर्थ वाद विवाद से बचें, गुप्त रूप से किसी की भलाई करेंगे या दान करेंगे तो लाभ अवश्य होगा, स्थानांतरण का योग
सिंह राशि -: लाभ के स्त्रोत बढ़ेंगे, प्रॉपर्टी से संबंधित मसलों का समाधान होगा, स्वास्थ्य का ध्यान रखें, allergy की संभावना, विद्या से लाभ
कन्या राशि -: कार्य क्षेत्र में नए experience होंगे, कुछ नया सीखने को मिलेगा, जिम्मेदारी बढ़ेगी, खुशी से स्वीकार करें, माता-पिता की सेहत का ध्यान रखें, सरकारी काम बनेंगे
तुला राशि-: तीर्थ यात्रा से लाभ, दूर स्थान से लाभ, रिश्तेदारों से मिलने के योग, नये संबंध बनेंगे, ईश्वर भक्ति से लाभ
वृश्चिक राशि-: ससुराल पक्ष से लाभ, विदेश यात्रा से लाभ, स्वास्थ्य का ध्यान रखें, पुरानी समस्या खत्म होगी, जलने वालों से दूर रहें
धनु राशि-: अविवाहित लोगों के लिए विवाह की संभावना, नये व्यापार या पार्टनरशिप का योग, अत्याधिक व्यस्त रहेंगे, दौड़ धूप रहेगी, जीवन साथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें
मकर राशि -: कर्ज चुकाने की कोशिश करेंगे अथवा बैंक से settlement में सफलता, कोर्ट कचहरी में सफलता, नौकरी में बदलाव या स्थानांतरण की संभावना, ऑफिस में स्टाफ चोरी न करें इसका ध्यान रखें
कुम्भ राशि -: विद्या के क्षेत्र में नए अवसर, प्रेम संबंधों को नये आयाम मिलेंगे, बाहर खाना खाने से बचें नहीं तो infection हो सकता है, प्रॉपर्टी संबंधित समस्याओं का समाधान, सन्तान पर भरोसा रखें व मित्रवत व्यवहार करें, सरकारी नौकरी वाले training पर जा सकते हैं
मीन राशि-: घर के आवश्यक चीजों की maintenance पर ध्यान दें, चिढ़ मचेगी अथवा नींद/आराम में बाधा, विचारों पर नियंत्रण रखें, जिम्मेदारी से बचें नहीं
🌷🌹🌹🌹🌹🌹
🙌🙌🙌 जय जय श्री राधे 🙌🙌🙌🙌