आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
घर के सामने से बोलेरो गायब हुई, भरण—पोषण का एकमात्र था सहारा
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के खेपतपुर गांव निवासी राकेश उर्फ पप्पू पुत्र रामबली खुद का बोलेरो चलाकर अपने परिवार का भरण—पोषण करता था। बीती रात सीटी स्टेशन से भाड़ा छोड़कर वापस अपने घर खेपतपुर पहुंच घर के सामने गाड़ी को लॉक कर सो गया। सुबह जब नींद खुली तो घर के सामने से खड़ी बोलेरो गाड़ी गायब देख पैरो तले से जमीन खिसक गई। आनन-फानन में आस-पास काफी खोजबीन की गई। मगर कहीं कुछ पता नहीं चल सका जिसके बाद भुक्तभोगी कोतवाली पहुंच तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस पीड़ित के तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई। भुक्तभोगी ने बताया कि बोलेरो परिवार के भरण पोषण का एक मात्र सहारा था। खोजबीन के दौरान नई बाजार में स्थित बड़ौदा यूपी बैंक में लगे सीसी टीवी में देखा गया तो 3 गाड़ी लगभग रात 3 बजे जौनपुर की तरफ जाते देखा गया जिसमें एक गाड़ी हमारी थी। इसके बाद हम लोगों ने बेलाव, मुफ्तीगंज व आजादनगर की तरफ पहुंच खोजबीन की गई, मगर कहीं भी गाड़ी का आता पता नहीं चल सका।