आशुतोष की हत्या को लेकर उपजा ने सौपा ज्ञापन

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

आशुतोष की हत्या को लेकर उपजा ने सौपा ज्ञापन

जौनपुर। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्टस एशोसिशन उपजा की जिला इकाई के तत्वावधान में जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सबदहद गांव निवासी पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की विगत 13 मई को शाहगंज के इमरानगंज बाजार में दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या करने के प्रकरण को बुधवार को एक प्रतिनिधि मण्डल महामहिम राज्य पाल को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा। ज्ञापन में मांग किया गया कि इस घटना में षाहगंज के क्षेत्राधिकारी और प्रभारी निरीक्षक के विरू़द्ध कार्यवाही सुनिष्चित की जाय। दोनों अधिकारियों को मृतक ने पहले ही इस खतरे से अवगत कराया था। हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किया जाय और मृतक के परिजनों को पचास लाख की आर्थिक सहायता देने के साथ मृतक के एक आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाय एवं कलम के सिपाहियो की सुरक्षा व्यवस्था सुनिष्चित की जाय। ज्ञापन देने वालों में उपजा कें जिलाध्यक्ष शशि राज सिन्हा, महांमंत्री आफताब आलम, वीरेन्द्र गुप्ता, दीपक श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, जनार्दन मिश्र, षिवषंकर मिश्र, श्रमित उपाध्याय,प्रदीप पाण्डेय, छोटे लाल, रउफ अहमद, संजय चैरसिया, नीरज सिंह आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *