आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
माँ बेटी और पुत्र को मारकर किया घायल, तीन के खिलाफ़ केस दर्ज
पुलिस ने तीन के खिलाफ़ दर्ज किया केस
जौनपुर, खेतासराय थाना क्षेत्र के सुंबुलपुर गांव में बुधवार की देर शाम मामूली बात को लेकर दबंगो ने माँ बेटी और पुत्र को लात घूंसों से पिटाई कर घायल कर दिया । मेडिकल के उपरांत पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर ली ।
आरोप है कि उक्त गांव में बच्चों के विवाद में एक पक्ष की तरफ़ से लाठी डंडे से हमला बोलने से सुरैया बानो (35) पति मुहम्मद नसीम, पुत्री नेदा (15) बानो तथा पुत्र नेहाल (12) घायल हो गए । तीनों को पीएचसी सोंधी में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई । स्वजनों के तहरीर पर पुलिस ने नदीम, मुसय्यब और सलमा के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है ।
थानाध्यक्ष व निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चों को लेकर हुए विवाद में मारपीट हुई है । तीन के खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज की गई है ।