आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो, ब्यूरो,
केंद्र में इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में बनने जा रही है कांग्रेस की सरकार : पूर्व विधायक नदीम जावेद
जौनपुर कांग्रेस के स्टार प्रचारक राष्ट्रीय नेता पूर्व विधायक नदीम जावेद ने कहा कि केंद्र में इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। जिस तरह से नरेंद्र मोदी एक के बाद एक बयान देकर चुनाव को ध्रुवीकरण करने में जुटे हैं उसको जनता पहचान चुकी है ऐसे में तीन चरणों के चुनाव के बाद यह स्थिति साफ हो गई है कि जिन राज्यों में 2019 में भाजपा को बढ़त मिली थी वहां उनकी हालत खराब है। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता नदीम जावेद ने कहा कि आज पूरा देश अब इंडिया गठबंधन की ओर निगाह लगाए बैठा है और 4 जून को केंद्र में इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।