आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो, ब्यूरो
अदालत के आदेश पर चोरी की घटना का पुलिस ने की प्राथमिकी दर्ज
जौनपुर, खेतासराय थाना क्षेत्र के जमदहा गांव में बीते माह दुकान में घुसकर चोरी की घटना के मामले में न्यायालय के आदेश पर छः लोगों के खिलाफ़ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज हुई है । पुलिस घटना की गम्भीरता देख विवेचना को आगे बढ़ा रही है ।
वादी मो नासिर ने 156 (3)के तहत न्यायालय प्रार्थना पत्र दिया कि 11 अप्रैल को दो लोगो को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया । इसकी जानकारी आरोपित के अन्य परिवार को जानकारी हुई तो उन्हें मारने पीटने के साथ ही पंद्रह हज़ार नकदी और सामान उठा ले गए ।
मामले की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुँचे तो उल्टे ही बैठा लिया गया । प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पैसा की मांग की गई । पुलिस अधीक्षक को भी प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई लेकीन कोई सुनवाई नही हुई ।
न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने गत दिन रेहान, सादाम, अयान, अदनान, नजरू मो साकिब पर 379, 323, 427, 504 व 506 पर मुकदमा दर्ज कर घटना की सही तथ्यों को इकठ्ठा कर रही है ।
थानाध्यक्ष व निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि चोरी के मामले में अभियोग दर्ज हुआ । मामले की विवेचना की जा रही है ।