ब्यूरो,
सैम पित्रोदा की विवादित टिप्पणी को लेकर पीएम मोदी गुस्सा, कांग्रेस पर तीखा हमला
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के भारतीयों के रंग को लेकर की गई टिप्पणी ने लोकसभा चुनाव में नया विवाद खड़ा कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सैम पित्रोदा की विवादित टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं बहुत गुस्सा हूं कि चमड़ी के आधार पर भारतीयों को गाली दी गई है।
इससे पहले इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने एक इंटरव्यू में यह कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया था कि भारतीयों के रंग में काफी विविधता है, पूर्वोत्तर में रहने वाले भारतीय चीनियों जैसे दिखते हैं, पश्चिम के भारतीय थोड़ा गोरे दिखते हैं और दक्षिण में रहने वाले भारतीय लोग अफ्रीकी जैसे दिखते हैं।
सैम पित्रोदा के बयान पर हालांकि कांग्रेस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है लेकिन, पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बयान पर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम न लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चमड़ी के रंग के आधार पर देश के कई लोगों का अपमान किया गया है।