ब्यूरो,
कानपुर में गुरुवार को बड़ा हादसा,अकबरपुर से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले और ब्लॉक प्रमुख चौबेपुर के काफिले की गाड़ियां आपस में भिड़ीं एक की मौत
यूपी के कानपुर में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। कानपुर देहात के अकबरपुर से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले और ब्लॉक प्रमुख चौबेपुर के काफिले की गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। काफिले की गाड़ियों की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसकी जानकारी जुटाने में लगी है। हादसा टिकरा गांव में हुआ। अकबरपुर से भाजपा प्रत्याशी और सांसद देवेंद्र सिंह भोले अपने काफिले के साथ मीटिंग से लौट रहे थे। इसी दौरान दूसरी तरफ से चौबेपुर ब्लॉक प्रमुख के काफिले की गाड़ियां भी अचानक से आ गईं। दोनों नेताओं के काफिले की गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। हादसे में गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। इसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। हादसे की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।