आलोक वर्मा जौनपुर ब्यूरो,
माँ और बहन जी ही मेरे लिए सबकुछ हैं: डा0 लालबहादुर सिध्दार्थ
जौनपुर। लोकसभा चुनाव के ऐन वख्त पर बसपा ने अपने पुराने खाटी कार्यकर्ता डा0 लालबहादुर सिध्दार्थ से किनारा कर लिया है। पार्टी हाईकमान का यह फरमान आने के बाद डा0 सिध्दार्थ काफी भावुक दिखें हमेशा हसने मुस्कुराने वाला यह शख्स मायूस दिखाई पड़े।
इसके बाद भी डा0 सिध्दार्थ ने कहा कि मेरी मां स्वर्गीय प्यारी देवी और बहन कुमारी मायावती ही मेरे लिए भगवान है इनके अलावा इस दुनियां में मेरा कोई और गॉडफादर नही है। मां और बहनजी का नाम लेने वाले मरीजों का मैं इलाज के पूरे पैसा तक छोड़ देता हूं।
उन्होने अपने इष्ट मित्रों, शुभचिंतकों, पार्टी कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि सभी लोग तन,मन और धन से लगकर बसपा प्रत्याशियों को जीताकर दोनो सीटे बहनजी की झोली में डालने का काम करें।