ब्यूरो,
गाजीपुर में एसएएफ जवान की अचानक मौत
गाजीपुर में रेवतीपुर के सुहवल निवासी 53 वर्षिय उमाकांत राय मध्य प्रदेश के स्पेशल आर्म्स फोर्स (एसएएफ) के 23 वीं बटालियन में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। ड्यूटी के दौरान सीने में दर्द होने के बाद मृत्यु हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मध्य प्रदेश पुलिस जवान उमाकांत राय उम्र करीब 53 वर्ष का पार्थिव शरीर लेकिर बुधवार को सुहवल पहुंची। जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया।
वहीं गांव में सन्नाटा पसर गया। पत्नी सुमिता राय व मां दुर्गावती देवी सहित अन्य परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था। मृतक जवान का अंतिम दाह संस्कार गाजीपुर स्थित शमशान घाट पर किया गया,जहां ग्रामीणों, पुलिस के जवानों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। प्रवीण राय ने पिता को मुखाग्नि दी। मृतक जवान के पुत्र प्रवीण राय ने बताया कि वह एक भाई व एक बहन है। बडी बहन अंजली राय पीएचडी का कोर्स कर रही है। जबकि वह खुद अभी वर्तमान समय में बीटेक की पढ़ाई कर रहा है।
कम उम्र में दिल का दौरा पड़ने से कई की मौत के मामले सामने आए। हाल ही में वाराणसी में एक ऐसा मामला देखने को मिला जिसमें जिम कर रहे युवक की मौत हो गई। शहर के सिद्धगिरी इलाके में 32 साल का युवक जिम में एक्सरसाइज कर रहा था। उसी दौरान उसके सिर में दर्द हुआ और वह जमीन पर गिर पड़ा। आनन-फानन में युवक को नजदीकी निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ऐसे मामलों में मृतकों ने पहले कभी भी सीने या दिल में किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया था।