भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु नामित प्रेक्षक का जनपद आगमन

 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु नामित प्रेक्षक का जनपद आगमन

जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु नामित प्रेक्षक का जनपद आगमन हो गया है। लोकसभा 74-मछलीशहर हेतु नामित प्रेक्षक कृष्ण कुमार पी लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस लाइन बाजार के कक्ष सरस्वती में ठहरे हुए हैं। प्रेक्षक जी का मोबाइल नम्बर 9235926819 है। प्रेक्षक से अपराह्न 4.30 से 6 बजे के मध्य निर्वाचन सम्बन्धी विषय पर संपर्क किया जा सकता है जिनके लाइजनिंग ऑफिसर राम निवास पांडेय हैं जिनका मोबाइल नंबर 7235003152 है। लोकसभा 73-जौनपुर हेतु नामित प्रेक्षक मुण्डे राजेश बालाजी राव का भी आगमन हो चुका है। प्रेक्षक लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस लाइन बाजार जौनपुर के कक्ष सरयू में रुके हैं जिनका मोबाइल नंबर 9235912667 है और लाइजनिंग ऑफिसर सहायक आयुक्त राज्य कर संतोष तिवारी हैं जिनका मोबाइल नंबर 7235003188 है। प्रेक्षक से प्रतिदिन अपराह्न 4.30 बजे से 6 बजे के मध्य निर्वाचन सम्बन्धी विषय पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *