आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
विभिन्न दुर्घटनाओं में 4 लोग घायल
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए राजकीय पुरुष अस्पताल लाया गया। बताया गया कि नगर के अयोध्या मार्ग स्थित आशियाना कालोनी के समीप शनिवार की देर रात सड़क पार करते समय बाइक की चपेट सोनू (18) पुत्र मिश्रीलाल निवासी मानपुर थाना रामपुर घायल हो गए। शनिवार की रात कौड़ियां बाजार के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार आनंद (28) पुत्र छोटे लाल निवासी मलूकपुर खुटहन घायल हो गए। वहीं रविवार की सुबह घर के समीप असंतुलित हो बाइक से गिरकर शैलेंद्र कुमार (46) पुत्र लालता प्रसाद व उसका पुत्र अंश (9) घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया।