आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
सड़क दुर्घटना में 6 लोग हुये घायल
टेम्पो पलटने से हुई घटना
शाहगंज, जौनपुर। अयोध्या मार्ग स्थित चिरैया मोड़ के समीप शनिवार की रात अनियंत्रित होकर टेम्पो पलट गई। जिसमें सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात नगर के अयोध्या मार्ग स्थित चिरैया मोड़ के समीप टेम्पो अचानक असंतुलित होकर सड़क के किनारे पलट गई। सवार विद्या देवी (50), कुमारी देवी (60), बिनीता (60), लाली देवी (70), सीमा देवी व आलोक कुमार (18) निवासी मुहल्ला अम्बेडकर नगर भादी शाहगंज घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया।