ब्यूरो,
पूर्वांचल के बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी की पीएम मोदी से मंगलसूत्र की रक्षा करने की अपील, बताया उनकी जान को खतरा
पूर्वांचल के बाहुबली और जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी और बसपा प्रत्याशी श्रीकला रेड्डी ने पीएम मोदी से मंगलसूत्र की रक्षा करने की अपील की। श्रीकला ने प्रेसवार्ता कर धनंजय सिंह की जेल बदले जाने पर सवाल उठाए और कहा कि उनकी जान का खतरा बताया। उन्होंने कहा कि उनके पति धनंजय की हत्या की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मेरे पति और आपके बेटे ने जब आपकी आवाज को सदन तक पहुंचाने के लिए चुनाव करने का फैसला किया तो उनके ऊपर भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई को कोई और रूप दिया गया है। मेरे पति के ऊपर जिन लोगों ने एक-47 से जानलेवा हमला किया था वो मेरे पति की हत्या का प्रयास कर सकते हैं। क्योंकि मेरे पति ही इस केस में एक ही गवाह हैं।
उन्होंने कहा कि आज मैं माननीय प्रधानमंत्री जी से कहना चाहती हूं कि विपक्ष और अनेक दलों की सरकार बनने पर आप मंगलसूत्र छीन जाने के बात करते हैं लेकिन आज आपकी सरकार में मेरे मंगलसूत्र र सिंदूर पर संकट है। मैं आपसे अपील करती हूं कि रक्षा करिए। उन्होंने कहा कि जौनपुर के अपने सभी परिवारजनों से अपील करती हूं कि आगे आए और एकजु होकर अपनी बेटी की् इस लड़ाई में साथ दीजिए। आज के बाद यह लड़ाई सिर्फ मेरी नहीं है अब यह लड़ाई जौनपुर के हर एक व्यक्ति को लड़नी है। यह लड़ाई किसी एक जाति या धर्म की नहीं है। यह लड़ाई होगी अपनी बहू के सिंदूर और मंगलसूत्र को बचाने की। आपके अपने बेटे के जान को बचाने की। जौनपुर का सम्मान को बचाने की। आप सबके सामने में अपना आंचल फैलाकर मांग करती हूं कि अपना प्यार-आशीर्वाद और साथ मेरी झोली में डाल दीजिए ताकि संकट की इस घड़ी में मुझे ताकत मिल सकते और मैं आपके बेटे और अपने सुहाग की रक्षा कर सकूं।
Play
Unmute
Loaded: 5.22%
Fullscreen
मैं आज मायावती का हृदय से आभार जताना चाहती हूं कि जौनपुर के सम्मान को बचाने की इस लड़ाई में उन्होंने हमारा हाथ थमा है और अपना आशीर्वाद दिया है।