ब्यूरो,
राजस्थान के अजमेर में दौराई की एक मस्जिद के अंदर मौलाना की हत्या
राजस्थान के अजमेर में दौराई की एक मस्जिद के अंदर शनिवार तड़के अज्ञात हमलावरों द्वारा एक मौलाना की हत्या कर दी गई। मृतक मौलाना उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला था। घटना की जानकारी मिलने के मौके पर पहुंची पुलिस ने मौलाना के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर इस हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है। पुलिस हत्यारों का सुराग तलाशने के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, खानपुरा कंचननगर स्थित मोहम्मदी मदीना मस्जिद के मौलाना मोहम्मद माहिर की करीब 3 बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने मस्जिद में घुसकर लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना के समय मौलाना के पास पांच-छह बच्चे भी मौजूद थे, जिन्हें हमलावरों ने डरा-धमकाकर वहां से बाहर कर दिया था।
एएनआई के अनुसार, रामगंज थाना के एसएचओ रवींद्र सिंह ने कहा कि घटना शनिवार सुबह करीब 3 बजे दौराई के कंचन नगर इलाके में हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौलाना की अजमेर क्षेत्र के दौराई के कंचन नगर स्थित एक मस्जिद में हत्या कर दी गई।
अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की। बताया जा रहा है कि घटना के समय छह नाबालिग बच्चे मस्जिद परिसर के अंदर मौजूद थे। पुलिस बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है, जिन्हें घटना का मुख्य गवाह माना जाता है और उन्हें सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी।
एसएचओ ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हमले में तीन नकाबपोश व्यक्ति शामिल थे। अधिकारी ने बताया कि पुलिस हमलावरों और हत्या के उनके मकसद के बारे में अधिक जानकारी के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
मूल रूप के उत्तर प्रदेश में रामपुर के निवासी मोहम्मद माहिर (52) विगत सात सालों से यहां रह रहे थे। पिछले वर्ष अक्टूबर में मस्जिद के मौलाना के इंतकाल के बाद से माहिर ही मौलाना की जिम्मेदारी सम्भाल रहे थे। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया।