राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम घोषित

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम घोषित

जौनपुर। डायट प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक डॉ0 विनोद शर्मा के निर्देशन एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024-25 में जनपद में 352 छात्रों ने सफलता हासिल किया। परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को प्रतिमाह रू 1000 की दर से 1 वर्ष में रुपया 12000 तथा 4 साल (9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक) कुल 48000 रुपया प्राप्त होगा। आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की मदद के लिए राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति शुरू की गई थी। इसके लिए 8वीं में पढ़ने वाले जौनपुर से 5586 बच्चों ने आवेदन किए थे।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त 2023 से शुरू हुई और 28 सितंबर तक आवेदन लिए गए थे। 5 नवंबर को प्रदेश स्तर पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा में 5586 बच्चे शामिल हुए थे। जनपद के लिए कुल आवंटित छात्रवृत्ति 358 है जिसमें कुल 352 छात्रों ने सफलता प्राप्त किया। अनुसूचित जनजाति के छात्र न होने के कारण 6 छात्रवृत्ति नहीं मिल सकी।
उन्होंने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय सुइथाकला से 12 छात्र, कंपोजिट स्कूल मयंदीपुर 11 छात्र, कंपोजिट स्कूल डीह अशरफाबाद 11 छात्र, उच्च प्राथमिक विद्यालय पवारा 11 छात्र, कंपोजिट स्कूल दुधौडा, उच्च प्राथमिक विद्यालय अशोकपुर कला एवं कंपोजिट विद्यालय भन्नौर से 6-6 छात्र, कंपोजिट स्कूल मिर्जापुर कौरहा से 5 छात्रों ने सफलता प्राप्त किया। राष्ट्रीय आय योग्यता आधारित छात्र परीक्षा में समस्त सफल छात्रों उनके शिक्षकों को जनपद नोडल शिक्षक डॉ0 ओम प्रकाश गुप्त एवं दुष्यंत मिश्र ने बधाई प्रेषित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *