गोंडा: चकिया गांव में लगी आग , 40 घरों की गृहस्थी जलकर राख

ब्यूरो,

गोंडा: चकिया गांव में लगी आग , 40 घरों की गृहस्थी जलकर राख

गोंडा में धानेपुर क्षेत्र के चकिया गांव में गुरुवार की शाम को लगी अचानक आग से पूरा गांव जल गया है। यहां पर करीब 40 घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। आग से एक भैंस जलकर मर गई है जबकि एक महिला झुलस गई है जिसका उपचार चल रहा है।।कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सूचना पर पहुंची दो दमकल की दो गाड़ियों ने आग को बुझाया है।

धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ख्वाजा जोत के मजरा चकिया गांव में गुरुवार की शाम को अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग ने पूरे गांव को अपने लपेटे में ले लिया ।जिसे गांव में जितनी भी फूस की झोपड़ी छप्पर थे धू-धूकर जल उठे और चंद घंटों में सब कुछ राख हो गया। आग की विकराल लपटें देखकर कर चीख पुकार मच गई। आग से बुजुर्गों बच्चों व मवेशियों को बचाने में जद्दोजहद में लोग जुटे गए।

वहीं आग की भयावहता देखकर लोग नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। जिससे देखते ही देखते पूरे गांव को आग ने अपने लपेटे में ले लिया और पूरे गांव की फूस की घर गृहस्थी जलकर राख हो गई। सूचना पर मनकापुर व गोंडा की दमकल की दो गाड़ियां पहुंची तब तक आग सबकुछ जलाकर शांत हो रही थी लेकिन धधक रही आग को दमकल की गाड़ियों ने बुझाकर आग की ज्वाला को शांत किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *