आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
युवक गिरफ्तार, कट्टा बरामद
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने एक युवक को देशी तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक प्रेमशंकर सिंह, हेड कांस्टेबल संजीव सिंह व रामसागर यादव के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने युवक के पास से देशी तमंचा व कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार युवक की पहचान स्थानीय सरायमोहिउद्दीनपुर गांव निवासी शेरू कुमार पुत्र शंकर शर्मा के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपित युवक के विरुद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।