आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
मारपीट में महिला घायल
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़ागांव में बृहस्पतिवार की शाम को कपड़ा साफ करते समय पानी का छीटा ऊपर जाने से जेठानी ने मिलकर देवरानी को मारकर घायल किया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंचकर घायल को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला लेकर आई। चिकित्सा प्रभारी न होने पर 10 बजे रात वापस निराश होकर घर लौटना पड़ा। जानकारी के अनुसार बड़ागांव निवासी शिव लोचन की पत्नी राखी है नल पर कपड़ा साफ कर रही थी। बगल में खड़ी जेठानी रीना के ऊपर पानी का छीटा चला गया जिससे जेठानी रीना ने देवरानी राखी को अशब्द का प्रयोग करते हुए पति-पत्नी दोनों ने मिलकर मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंचकर घायल को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला भेज दिया। वहां पर चिकित्सक मौजूद न होने पर 4 घंटे बिताने के बाद निराश वापस घर लौटना पड़ा। राखी का कहना है कि एक सप्ताह पहले जेठ—जेठानी ने हमारे साथ मारपीट किया था। थाने पर तहरीर देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई और कल शाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला उपचार के लिए गई तो वहां पर उनका मेडिकल नहीं हुआ। थाना प्रभारी से संपर्क किया गया लेकिन नहीं हो पाया।